Surprise Me!

Diwali की रात Vadodara में सांप्रदायिक हिंसा, Street Light बंद कर पथराव, गाड़ियां जलाईं| BJP Gujarat

2022-10-25 48 Dailymotion

गुजरात के वडोदरा में दिवाली की रात में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। शहर के पानीघाट इलाके में देर रात करीब 1 बजे दो गुटों में झड़प के दौरान जमकर पथराव हुआ। उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग भी लगा दी। जब पुलिस इस इलाके में पहुंची, तो दंगाइयों ने पुलिस अफसर पर भी पेट्रोल बम फेंक दिया। हालांकि, वे इस हमले से बच निकलने में कामयाब रहे।

#Diwali #Vadodara #GujaratPolice #Violence #Panigate #MedicalCollege #HWNews #Diwali2022 #Deepawali2022